मधुबनी, अक्टूबर 11 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित बीआरसी में शुक्रवार को भी विद्यालयों में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी रहा। प्रशिक्षण बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना और शिक्षकों को समावेशी शिक्षण की रणनीतियों से अवगत कराना है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनकी विशेष ज़रूरतों को पूरा करने वाली शिक्षण पद्धतियाँ और सहयोगी तकनीकों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक राजेश मिश्र ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश दिव्यांग बच्चों को एक ही कक्षा और वातावरण में अन्य बच्चों के साथ समान अवसर और अधिकार के साथ शिक्षा प्राप्त करने में मद...