सीवान, अगस्त 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन के सभागार में चल रहा समावेशी शिक्षा पर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के पहले बैच का शनिवार को समापन हो गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार के देखरेख में इसका आयोजन हुआ। इसमें प्रशिक्षक के रूप में विशेष शिक्षक मंत्री प्रसाद और संजीत प्रसाद ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों और हेडमास्टरों को प्रशिक्षण दिया। मंत्री प्रसाद ने शिक्षकों को बताया कि कक्षा में दिव्यांग बच्चों जैसे मंद बुद्धि, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, पैर से दिव्यांग बच्चों की पहचान कैसे करेंगे। उन्होंने इसके कारण और निदान की जानकरी दी। उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षित करने तथा उपलब्ध संसाधनों के साथ उन्हें शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र में संचाल...