औरैया, जनवरी 20 -- अछल्दा, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में मंगलवार को समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। संदर्भदाता नरेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना शिक्षकों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, जिसे सरल बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, इसलिए सभी शिक्षक प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को सरल विधि से शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने समावेशी कक्षा में विविधताओं, समतापूर्ण शिक्षा और दिव्यांगता की श्रेणियों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों पर भी...