गोपालगंज, अगस्त 28 -- दिव्यांग और नि:शक्त छात्र-छात्राओं को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशिक्षण में सभी विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा,पहला बैच कल 30 अगस्त तक चलेगा पंचदेवरी, एक संवाददाता। बच्चों को समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना जरूरी है। इसे लेकर बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा तीन दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने प्रखंड संसाधन केंद्र पंचदेवरी में आयोजित समावेशी शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन के दौरान कही। समावेशी बीआरपी सह प्रशिक्षक आशुतोष कुमार, आरटी सह आज्ञा राम ने कहा कि स्कूलों के दिव्यांग और नि:शक्त छात्र-छात्राओं को उनकी सुविधा के अनुसार शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह बड़ा कार्...