कटिहार, सितम्बर 19 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बीआरसी भवन प्राणपुर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ बीआसी लेखपाल राजेश कुमार व मास्टर ट्रेनर ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का लक्ष्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के कुल 40 शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण का संचालन समावेशी बीआरपी संदीप कुमार वर्मा एवं उदय भानु भास्कर कर रहे थे। उन्होंन...