सिद्धार्थ, फरवरी 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर के सभागार में मंगलवार को समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक स्पेशल एजुकेटर्स विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना और उनके साथ समान व्यवहार करना है। स्पेशल एजुकेटर्स राकेश चौधरी ने दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता के प्रकार और उनकी पहचान के बारे में जानकारी दी। स्पेशल एजुकेटर्स सतीश चन्द्र ने बताया कि समावेशी शिक्षा देने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बताए गए विधि के अनुसार विद्यालयों में सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग बच्चों को भी समान अवसर दें। दिव्या...