रांची, जुलाई 29 -- नामकुम, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा समावेशी शिक्षा के तहत जांच सह सहायक उपकरण यंत्र वितरण शिविर प्रखंड कार्यालय में लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य परियोजना निदेशक शशिरंजन ने दीप जलाकर किया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्र में 28 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवण यंत्र आदि प्रदान किए गए। शिविर में कुल 485 प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई। शिविर के दौरान 95 दिव्यांग बच्चों का चयन आगामी सहायक उपकरण यंत्र प्रदान करने के लिए किया गया। मुख्य अतिथि शशिरंजन ने समावेशी शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए राज्य मॉडल संसाधन केंद्र, समावेशी शिक्षा, नामकुम में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शौचालय और रैंप निर्माण ...