भागलपुर, सितम्बर 10 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह बीआरसी में बुधवार को समावेशी शिक्षा के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रखंड के सभी विद्यालय से नामित एक-एक नोडल शिक्षक शामिल हुए। इसके तहत विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं की देखरेख एवं उन्हें दिव्यांगता से संबंधित बेसिक जानकारी दी गई। शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रशिक्षक बीआरपी, (आईईडी) जगदीशपुर गोविंद यादव एवं बीआरपी गोराडीह अमित कुमार के द्वारा दी गई। वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार दास की देखरेख में दी गई। मौके पर अकाउंटेंट विजय कुमार सिंह बीआरसी के सभी कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...