बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय बीआरसी भवन में गुरुवार से समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। बीईओ पुष्पा कुमार ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों का सामान्य बच्चों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। बीआरपी करुणाकर मिश्रा व सरिता कुमारी प्रशिक्षण दे रही हैं। सभी स्कूलों से एक-एक शिक्षक को नामित किया गया है। पहले चरण में 40 शिक्षकों का बैच तैयार किया गया है। मौके पर संजीव कुमार, अविनाश कुमार, गिरिजा कुमारी, प्रेमलता, धीरज कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...