सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। समावेशी शिक्षा को विद्यालय स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विशेष शिक्षकों के तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र नौगढ़ में किया गया। इस प्रशिक्षण में 28 विशेष शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं, जिन्हें राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दो मास्टर ट्रेनर्स खेसरहा ब्लॉक के श्रीराम एवं उस्का बाजार के अखिलेश कुमार मिश्र प्रशिक्षण दे रहे हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद ये सभी विशेष शिक्षक मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले के 1131 परिषदीय विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। विगत दो वर्षों में सभी विद्यालयों...