कटिहार, अगस्त 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला संसाधन केन्द्र, मिरचाईबाड़ी में मंगलवार को जिले के सभी समावेशी शिक्षा कर्मियों-संसाधन शिक्षक, पुनर्वास विशेषज्ञ और प्रखण्ड साधन सेवी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक गोपी नन्द झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षित विशेषज्ञों में सुशील कुमार मिश्रा और डॉ. उमाकान्त सिंह ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया। दोनों विशेषज्ञों ने समावेशी शिक्षा की अवधारणा, विशेष बच्चों की जरूरतों को समझने और उन्हें सामान्य विद्यालयों में बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। संभाग प्रभाी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी समावेश...