कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार कटिहार जिला एक नई पहल का साक्षी बनेगा। प्रशासन ने महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी) के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं। इन बूथों को आकर्षक और सुविधाजनक बनाकर लोकतंत्र के समावेशी मॉडल के रूप में तैयार किया जा रहा है। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भतौरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय और कोशी कार्यालय, कटिहार पूरब भाग को चयनित किया गया है। इसी तरह कदवा में कन्या मध्य विद्यालय, कुम्हड़ी और बलरामपुर में पंचायत भवन किरोरा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बारसोई पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र होंगे। प्राणपुर में हरसुआ विद्यालय, मनिहारी में ट्रायसम भवन मनिहारी, बरारी में मध्य विद्यालय, खोटा और ...