पटना, मार्च 4 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विकसित बिहार के लिए समर्पित समावेशी बजट को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है। 15 वर्षों तक सत्ता में रहते हुए बिहार को बेहाल, बदहाल और बीमारू बनाने वाले को बजट पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि वर्तमान बजट पर बेतुके और अनर्गल प्रश्नचिन्ह खड़ा करने के बजाय राजद को अपने 15 वर्षों के बजट का लेखा-जोखा भी जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी नकामियों को छिपाने के लिए जनता की आंखों में धूल झोंकना और दुष्प्रचार करना राजद की पुरानी कार्य-संस्कृति रही है, जिसे अब प्रदेश की जनता भी समझ चुकी है। परिवार हित वाली राजनीति में सिकुड़े राजद को बिहार हित से कभी कोई वास्ता नहीं रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...