लखनऊ, फरवरी 15 -- लविवि के अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन लखनऊ। रियल स्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अर्थव्यवस्था में सुधार बहुत जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हमें प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के साथ ही समावेशी अर्थव्यवस्था के लिए कार्य करना होगा। वह लखनऊ विवि में अर्थशास्त्र विभाग की ओर एपीसेन सभागार में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में बोल रहे थे। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स फॉर विजन विकसित भारत@2047 विषय पर आयोजित कार्यक्रम में अंतिम दिन प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने कहा कि बुनियादी ढांचे का समुचित विकास ही अर्थव्यवस्था को गति देगा। सार्वजन...