हापुड़, अप्रैल 25 -- हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बुलंदशहर हाईवे से बंद पड़े भट्टे की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ती...