गंगापार, फरवरी 14 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। वार्षिकोत्सव समारोहों से विद्यालय के छात्रों व अध्यापकों के शैक्षणिक स्तर का आकलन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों की प्रतिभा का विकास होता है। ऐसे समारोहों से छात्रों को मंचीय क्षमता बिखेरने का मौका मिलता है। बरहा कला स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शुक्रवार को उक्त विचार बतौर मुख्य अतिथि डीडी द्विवेदी ने व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह यादव प्रबंधक एसडी पब्लिक स्कूल रामनगर ने शिक्षकों से छात्रों के सर्वागीण विकास की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता आलोक कुमार तिवारी ने शिक्षा के साथ ही छात्र, छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की। संचालन विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन सिंह तथा विद्यालय की प्रगति का विवरण प्रधानाचार्य...