रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय स्थित बाल निलयम जूनियर हाईस्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 66 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान रहे। कुलपति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियां बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और अभिभावकों से बच्चों में स्वच्छता और अनुशासन की आदतें विकसित करने में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 66 विद्यार्थियों को कुलपति ने सम्मानित किया। समारोह में स्कूल प्रबंधक डॉ. श्रीराम, डॉ. मोहन सिंह, सा...