बहराइच, अगस्त 5 -- नवाबगंज, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरिक्षक सर्वानंद व विशिष्ट अथिति थाना प्रभारी नवाबगंज रमाशंकर यादव मौजूद रहे। कार्य क्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या प्रीति झा ने बताया कि इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में कुमारी वंशिका विश्वकर्मा तथा कला वर्ग में अंजली देवी व हाईस्कूल में कुमारी लक्ष्मी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत शिक्षा की है। गाधीं जी ने कहा था लड़की पढ़ जाती है, तो पूरा परिवार पढ़ जाता है। लड़कियों की शिक्षा में चुनौती है, लेकिन लड़कों से परफॉर्मेंस अच्छी है। उन्होंने कहा कि वास्तविक ...