दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। सैदनगर में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम जानकी कुमारी को विदाई दी गयी। डीपीएम एमडीएम नवीन कुमार ठाकुर, पूर्व डीपीओ संजय देव कन्हैया, पूर्व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैलाशपति यादव व पूर्व डीईओ कृष्ण कुमार यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त एचएम के बेहतर जीवन की कामना की। जानकी कुमारी ने कहा कि मैं शिक्षा से लगातार जुड़ी रही और मुझे पता ही नहीं चला कि इतनी बड़ी जिंदगी हमने इस क्षेत्र में लगा दी। कार्यक्रम में पुष्पा कुमारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, मोहन मिश्रा, चंदेश्वर चौबे, रघुनाथ भगत, बृजनंदन चौधरी, विनोद कांत झा, आनंद पासवान, नौशाद हाशमी, आदित्य कुमार झा, बैद्यनाथ ठाकुर, प्रदीप कुमार झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...