बक्सर, जुलाई 14 -- फोटो संख्या-11, कैप्सन- सोमवार को डेहरी में आयोजित सम्मान समारोह में सैनिक को सम्मानित करते डॉ. मनोज यादव, जिला पार्षद पूजा कुमारी व अन्य। चौसा। प्रखण्ड के डिहरी पंचायत में स्थित गंगा आदर्श उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को सिंदूर वीरता सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता डिहरी पंचायत के मुखिया मो. समीम अंसारी उर्फ कल्लू ने किया। इस कार्यक्रम में आपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए चौसा के लाल वीर सैनिक सुनील कुमार यादव और अन्य सैनिकों की वीरता को स्मरण किया गया व उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव ने देश की रक्षा और सुरक्षा की खातिर शहीद हुए चौसा के वीर सपूत सुनील कुमार यादव की शहादत पर कहा कि हम सभी लोगों को अपने लाल पर गर्व होना च...