गया, अगस्त 17 -- शहर के डेल्हा में रविवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति पश्चिमी क्षेत्र डेल्हा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले 2025 की माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। माध्यमिक परीक्षा के रोहित कुमार, निशा कुमारी अभा कुमारी, अमीत कुमार, गुहानी कुमारी, मैली कुमारी हिंमाशु कुमार, रुपाली प्रजापति तमन्ना कुमारी, सोहित कुमार सुजाता कुमारी, आकाश सुमार हर्ष कुमार व इंटरमीडिएट के प्रियांशु राज, सुभाष कुमार, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी मुकेश कुमार आदित्य कुमार मोहित कुमार, अंजनी कुमारी, सुहानी कुमारी रानी कुमारी, गौतम कुमार नीतीश कुमार, आंचल कुमारी, अनीश कुमार व खुशी भारती सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद...