उत्तरकाशी, दिसम्बर 14 -- भंडारस्यू पट्टी के ग्राम पंचायत गंवानाग की बैठक में शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्य में शराब बंद करने का निणर्य लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई परिवार नियमों का उल्लघंन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस को शिकायत की जाएगी। साथ ही, उस परिवार से 50 हजार रुपये का अर्थ दंड का जुर्माना वसूला जाएगा। डुंडा ब्लॉक के गंवानाग में रविवार को ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्व समिति से निणर्य लिया गया कि गांव में शादी, जन्मदिन, मुंडल, व्यक्तिगत और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब पूर्णता प्रतिबंधित रहेगी। आयोजन पक्ष की ओर से सार्वजनिक रूप से मेहमानों और ग्राम वासियों को शराब नहीं परोसी जाएगी। नियमों या निर्णयों का उल्लंघन करने पर ग्राम पंचायत क...