कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से 87 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। ऐसे में अब ब्लॉक अधिकारी सभी आवेदनों का सत्यापन कराए जाने की तैयारी में जुट गए हैं। सत्यापन की जिम्मेदारी सभी पंचायत सचिवों को सौंपी गई है। वहीं 13 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। जनपद में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को लेकर ब्लॉक अधिकारियों ने भी तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। इस बार विकास खंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से 87 लोगों ने समारोह में विवाह करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। ब्लॉक अधिकारियों ने बताया कि आवेदन करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। साथ ही सचिवों को सौंपकर उनका सत्यापन भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 13 नवंबर को समारोह आयोजि...