मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- अरेराज, निसं। जबतक मेरे शरीर में खून का एक एक कतरा है तबतक मैं और मेरा परिवार गोविंदगंज का नेता नहीं, बेटा बनकर सेवा करता रहेगा। उक्त बातें स्थानीय महंत शिवशंकर गिरि डिग्री कॉलेज परिसर में लोजपा द्वारा आयोजित अरेराज व संग्रामपुर प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए लोजपा (आर) विधायक दल के नेता सह गोविंदगंज के नवनिर्वाचित विधायक राजू तिवारी ने कही। मौके पर लगभग ढाई हजार कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारे असली चुनावी योद्धा हैं। कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बदौलत ही उन्होंने अबतक के सर्वाधिक 97 हजार वोट हासिल कर 33 हजार के अंतर मतों से जीत दर्ज करने का इतिहास कायम किया है। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री माझी, उपें...