मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- रवा राजपूत समाज द्वारा गांव अलीपुर अटेरना में आयोजित समारोह में समाज की मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रवा राजपूत समाज ने समारोह में प्रियंका, निकुंज, प्रिया राजपूत, शौर्य प्रताप, जोनी, सुजीत, अंशिका उजलायन, दीपांशी आदि छात्र-छात्राओं, हर्ष राजपूत व मोनू यूट्यूबर तथा श्रुति क्रिकेटर को सम्मानित किया। समारोह में कार्यक्रम आयोजक देवनिवास के अलावा डा. अमित, डा. पवन, अनिल मुखिया, संदीप उजलायन, सतीश, मा. राजेंद्र, श्रीकृष्ण, विक्रम, अशोक, रामबीर, सचिन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...