बिजनौर, अगस्त 27 -- एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर एमबीबीएस में चयनित होने पर विद्यालय ने छात्र अमन सहरान एवं बीएएमएस में चयनित छात्रा कृति दुबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शुभारम्भ स्कूल संस्थापक राजबहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित कर किया। प्रबंधक ई.धनेश सिंह ने विद्यालय के इतिहास के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए चयनित छात्र-छात्राओं से सीख लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में राकेश कुमार, कोशेंद्र कुमार, संजीव कुमार सैनी राहुल कुमार, शिवम कुमार, ...