बिजनौर, नवम्बर 29 -- विवेक विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के छात्राओं ने शपथ ग्रहण समारोह का शानदार आयोजन किया। नर्सिंग विभाग कि छात्राओं के कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अमित गोयल, प्रतिकुलाधिपति दिपक मित्तल, डीके अग्रवाल, कोषागार अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपकुलपति डॉ. एनके गुप्ता, रजिस्ट्रार डा. हितेश शर्मा, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य डा. रणनाथ एमजी संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में बीएससी नर्सिग प्रथम सेमेस्टर, जीएनएम प्रथम वर्ष, एएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण के साथ-साथ, संस्कृतिक कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया। चेयरमैन अमित गोयल एंव सचिव दीपक मित्तल ने छात्राओं से कहा कि जीवन में सफल होने के लिये कड़ी मेहनत व ईमानदारी की अति आवश्यकता है और छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशी...