रांची, मई 25 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के बाड़ीनिजकेल पंचायत अंतर्गत गसार गांव में रविवार को चुटिया पुर्ती वंशजों द्वारा शुद्धिकरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गसार स्थित पूर्वजों के हड़गड़ी स्थल पर आसपास के दर्जनों गांवों से लोग एकत्र हुए। मदहातु, बोहोंडा, बागड़ी, तिनतिला, रायतोड़ाग, माईलचिंगी, सरयाद, कोटना, साउबेडा, गितिलबेड़ा, उदबुरु, उड़ीसा के देवगढ़, बड़कोट, बेड़ाडीह, चाड़ाडीह सहित कई गांवों के चुटिया पुर्ती वंशजों ने इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हड़गड़ी स्थल की सफाई और सिंगबोंगा की पूजा-अर्चना से हुई। सामूहिक विनती कर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके पश्चात आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें शुद्धिकरण दिवस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने पूर्वजों की परंप...