प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन की ओर से भव्य एवं गरिमामयी समारोह हुआ। राज्य स्तर पर लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के सजीव प्रसारण से कार्यक्रम से शुभारंभ हुआ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित समारोह में शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 33 शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। जिले के विभिन्न विकास खंडों से चयनित बेसिक शिक्षा से 17 व माध्यमिक शिक्षा से 16 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके नवोन्मेषी प्रयासों, समर्पण व छात्रों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग से योगेश प्रताप सिंह, डॉ. प्रीति मिश्रा, जय कुमार गौड़, मो. कुतुबुद...