गया, फरवरी 29 -- उत्पाद सहायक आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद और एसआई शैलेंद्र आजाद को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियंरजन ने कहा कि दोनों अधिकारियों के कार्यकाल में किए गए कामों से लोगों को सीखने की जरूरत है। इंस्पेक्टर एसआई के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एक्साइज इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा, प्राणेश कुमार, प्रभात विद्यार्थी, खुशूब कुमारी के साथ ही एसआई उमेश चंद्र राय, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी व अंजली कुमारी सहित सभी एएसाई और सिपाही शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...