पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन 01 एवं 02 अगस्त को बाजार समिति में आयोजित किया जायेगा। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जिला आकांक्षी कार्यक्रम एवं जिले का लिट्टीपाड़ा प्रखंड आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत चयनित है। जिसके तहत लक्षित इंडिकेटर को अर्जित करने हेतु नीति आयोग के निर्देशानुसार जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक जिले में सम्पूर्णता अभियान का क्रियान्वन किया गया था। इस अभियान की उपलब्धियों तथा प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुयें नीति आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को रविंद्र भवन में उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमणी हेम्ब्रम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस संम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कि...