कानपुर, दिसम्बर 5 -- चकेरी। बहन की शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने कैंट स्थित स्टेटस क्लब में आये ईंट भट्ठा व्यापारी का नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था से शिकायत की। उनके आदेश पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की। कानपुर देहात के भोगनीपुर पुखरायां सुभाषनगर निवासी दीपक अग्रवाल ईंट भट्ठा व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को उनकी बहन रुचि और बहनोई रविश अग्रवाल की शादी की 25वीं सालगिरह का कार्यक्रम कैंट स्थित स्टेटस क्लब में था, जिसमें वे शामिल होने के लिए आये थे। उनके पास डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग था और इसमें तीन मोबाइल भी पड़े थे। कार्यक्रम में केक कटने के दौरान उन्होंने बैग स्टेज के पास कुर्सी पर ही रख दिया। उसी दौरान एक युवक ने बैग पार कर दिया। दीपक ने बताया कि उनके बैग के पास एक संद...