बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- निन्दूरा। क्षेत्र के धार्मिक स्थल मनकहरे बाबा इटौंजा गांव में रविवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात:काल भव्य बारात एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर शामिल हुए। शोभा यात्रा में बैंड-बाजे, झांकियां, पुष्प वर्षा और राधे-श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्री राधा-कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठित की गई। दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन वीना कुमारी पत्नी स्व. कप...