लखीसराय, जून 18 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय बाजार के निकट वार्ड संख्या 14 में गत सोमवार की रात में एचएम जटाशंकर शर्मा के आवास पर यहां के योग मित्र मंडल के सदस्यों की बैठक संस्थापक सदस्य सह संरक्षक प्रवीण राठौर की अध्यक्षता में की गई। आगामी 21 जून को प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल परिसर में यह दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। गत 23 वर्षों से योग पीठ मुंगेर से यहां का योग मित्र मंडल जुड़ा हुआ है और परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के सानिध्य में है। इस वर्ष भी योग दिवस मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर योगपीठ के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय कथावाचक उमाशंकर व्यास आमंत्रित है। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों से संपर्क अभियान चलाया...