अररिया, अक्टूबर 4 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा स्थित रेणु साहित्य परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर उनके जीवन और विचारों पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सदानंद दास ने की। इससे पूर्व समारोह में उपस्थित लोगों ने दोनों महापुरुषों के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष अजय अकेला ने कहा कि गांधी ने दुनिया के इतिहास में सत्य अहिंसा रूपी औजार का अद्भुत प्रयोग किया और जिसमें में पूर्णत: वे सफल रहे। आगे उन्होंने बताया कि गांधी जब बिहार आए तब वे मोहनदास करमचंद गांधी थे, मगर चंपारण की धरती ने उन्हें महात्मा गांधी बनाया। पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने कहा कि महात्मा गांधी...