बांका, मई 11 -- शंभूगंज(बांका)। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर सहौडा गांव में शुक्रवार की शाम महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणविजय सिंह ने किया। इस मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती बीमा भारती, खगड़िया के पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंती जिज्ञासु , व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजद नेता सह शिक्षाविद संजय चौहान, नट बिहारी मंडल, राजद जिलाध्यक्ष बांका अर्जुन ठाकुर, लाल रतन, सत्येंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप और पन्ना धाय जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिए। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। संजय चौहान ने कहा ...