लखीसराय, अप्रैल 3 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में बुधवार को समारोह पूर्वक छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षा फल वितरित किए गए। प्राचार्य डा. किरण कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने किया। छात्र छात्रा और उनके अभिभावकों की रही मौजूदगी के बीच कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भगवती और स्वागत गीत से हुआ। जिसके बाद सर्वप्रथम इंटर की परीक्षा में विज्ञान व कला दोनों ही संकाय में कक्षा के टॉप फाइव छात्र हर्ष, अमन, मो अशरफ, राजा, पीयूष, आर्यन, मुस्कान, अमित, गौरव, विजय, और नेहा कुमारी। मैट्रिक की परीक्षा में सफल टॉप फाइव रहे रानी, कीर्ति, मीनू, नीतीश और राजनंदनी कुमारी एवं वर्ग नवम के टॉप थ्री छात्र व छात्रा प्रशांत राज, अमन, आयुष, छोटी, अंशिका औ...