संभल, जुलाई 5 -- बिसौली गेट स्थित रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सभागार में रोटरी क्लब चंदौसी रॉयल्स का वार्षिक अधिष्ठापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बेहतर समाज सेवा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की नव-निर्वाचित अध्यक्ष वंदना अग्रवाल, सचिव शिल्पी अग्रवाल, पराग अग्रवाल,मोहित गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नव-निर्वाचित अध्यक्ष ने सेवा कार्यों को प्राथमिकता देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर क्लब द्वारा आगामी वर्ष के सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा सहायता एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई। विनय अग्रवाल के द्वारा रोटरी क्लब रायल्स की वार्षिक ...