देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ ने शिक्षक दिवस पर जिला पंचायत सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर शुक्रवार को सेवानिवृत्त 54 शिक्षकों को सम्मानित किया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ‌ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है, शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। समाज के सृजनकर्ता गुरुजनों के सामाजिक सम्मान हेतु डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की व्यवस्था की गई है। सीडीओ ने कहा कि एक शिक्षक शिक्षण के अतिरिक 8 घण्टे कार्य करता है, यही एक शिक्षक का गुण है। एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण शिक्षक द्वारा ही सम्भ...