औरंगाबाद, मई 8 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड मुख्यालय के पेंशनर भवन में शिक्षाविदो्ं की बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव सिंह की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सर्वसम्मति से साहित्यकार रविनंदन द्वारा रचित भ्रमजाल उपन्यास का विमोचन करने एवं समाज मे बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। समारोह की तिथि 8 जून निर्धारित की गई। कार्यक्रम को लेकर 17 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इस मौके पर नागेश्वर प्रसाद सिंह चंद्रवंशी, लखन पासवान, बृजमोहन वर्मा, सुरेन्द्र चंद्रवंशी, संजय कुमार, विन्देश्वरी शर्मा, शक्ति पासवान, अमरेंद्र कुमार, गिरवर भारती, दिलीप कुमार, उमा पासवान, रंधीर पासवान, रामजी पासवान, पूर्व मुखिया रामचन्द्र साव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...