गुड़गांव, जुलाई 12 -- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के कार्यक्रम में शनिवार को पहुंचे प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर उन्होंने समारोहों में छपने वाले निमंत्रण कार्ड से बचने की सलाह दी। फर्रुखनगर के बुढेड़ा गांव में नए सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला भी रखी। राव नरबीर सिंह आईसीएआई के दो दिवसीय छात्र सम्मेलन मंथन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र ब...