गिरडीह, फरवरी 1 -- गिरिडीह। पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा के प्रांगण में शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी मध्य विद्यालय पचंबा संकुल के संकुल साधन सेवी घनश्याम वर्मा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर विधालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक द्वारा बुके ओर माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक मिश्रा ने कहा कि घनश्याम वर्मा बहुत ही कुशल, कर्तव्यनिष्ठ अनुशासन प्रिय साधनसेवी के रूप में कार्य किए हैं। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। कार्यक्रम ...