लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को महात्मा हंसराज जयंती समारोह धूमधाम एवं श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज के चित्र पर सभी शिक्षक, कर्मी एवं कक्षा प्रमुख छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। धर्मेंद्र सिंह के संचालन में छात्रा शांभवी कुमारी, कौशिकी कुमारी, मोना बंका, अनम, कुमुद, आर्यन कुमार, हर्ष कुमारी, श्रेया सुमन, प्रेरणा कुमारी, रियान पटेल, कीर्ति कुमारी, आराध्या कुमारी, यशिका, स्वीटी कुमारी ने शिक्षक दिलीप राय एवं हिमांशु चौधरी के संयोजन में दयानंद से दया मिली और हंसराज ने ज्ञान दिया भजन की सुमधुर प्रस्तुति दिया। शिक्षक निहार रंजन नायक ने कहा कि महात्मा हंसराज मह...