बक्सर, दिसम्बर 18 -- युवा के लिए --- संगोष्ठी कलाकारों ने भिखारी ठाकुर रचित कई गीतों को सुनाया गया, खूब श्रोता झूमे संस्था के माध्यम से 32 वर्ष से कलाकारों की समस्याओं के समाधान का प्रयास फोटो संख्या 21 कैप्शन - गुरुवार को रेड क्रॉस में आयोजित भिखारी ठाकुर महोत्सव में भाग लेते आयोजक व अन्य। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर यानी डाब के तत्वाधान में गुरुवार को रेडक्रॉस भवन के सभागार में भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर 'भिखारी ठाकुर क्रांति-दर्शिता' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. महेंद्र प्रसाद व भोजपुरी गायक गोपाल राय ने संयुक्त रूप से भिखारी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद तैलचित्र के समक्ष 56 प्रक...