पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कालेज रामबाग भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् फखरूद्दीन अली अहमद की 48वीं पुण्यतिथि मनाई गई। प्राचार्य डॉ. शहबाज रिजवी के साथ सभी सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही इस मौके पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा मिल्लिया तराना गाकर किया गया। इसके बाद आगंतुक अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। प्राचार्य के साथ सभी सहायक प्राध्यापकों ने भी फखरूद्दीन अली अहमद साहब के जीवनवृत बताया तथा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने उनके जीवन को प्रेरणा श्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने इस देश ...