खगडि़या, अप्रैल 22 -- समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानित :::जरूरी फोटो सहित:::: समारोहपूर्वक अग्निवीरों को किया गया सम्मानित खगड़िया, नगर संवाददाता अलौली प्रखंड के अग्निवीरों को सोमवार को सम्मानित किया गया। कोसी साइंस क्लासेस में एक समारोह का आयोजन कर उपेन्द्र यादव के पुत्र सौरव कुमार, अखिलेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार व रामविलास पंडित के पुत्र पिंकेश कुमार को सम्मानित किया गया। इधर ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि युवाओं ने कड़ी मेहनत कर अग्निवीर के रूप में चयन हुआ। कहा कि सुदूर गांवों में कड़ी मशक्कत के बाद युवाओं ने अपने लक्ष्य को हासिल किया। यह अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने चयनित तीन अग्निवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि वे लोग जब भी वापस छुट्टी पर आएं तो गांव के युवाओं को प्रेरित करें। फोटो: 23 कैप्शन: शहर के कोसी साइंस क...