भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत बेल्ट्रान के लगभग 250 कंप्यूटर ऑपरेटर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को भी समाहरणालय गेट के पास 50 से अधिक संख्या में ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा। इस हड़ताल का सीधा असर परिवहन कार्यालय पर पड़ा है, जहां प्रोग्रामर सहित 11 ऑपरेटर हड़ताल पर हैं। कार्यालय में प्रतिदिन लर्निंग और ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, मोबाइल नंबर परिवर्तन समेत करीब 1000 से अधिक लोग पहुंचते हैं। शुक्रवार को रानीतालब निवासी वीरेंद्र राय गाड़ी ट्रांसफर कराने पहुंचे थे, लेकिन सेवा ठप होने के कारण उन्हें लौटना पड़ा। वहीं गौरीपुर के रोहन एलएल के लिए आये थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ऑपरेटरों का कहना है कि वे लं...