प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज। सपा के एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने समायोजित शिक्षा मित्रों को पुरानी पेंशन देने की मांग की। एमएलसी समायोजित शिक्षा मित्रों को पुरानी पेंशन देने की मांग के सिलसिले में सचिव बेसिक शिक्षा उप्र सुरेन्द्र नाथ तिवारी से मिले और ज्ञापन दिया। एमएलसी के अनुसार समायोजित शिक्षा मित्रों की नियुक्ति 2005 के पहले हुई। एमएलसी के साथ ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह, उप महामंत्री कमलेश यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह, उमाशंकर यादव, वसीम अहमद, राजू पासी, आशीष जायसवाल,दशरथ भारतीय, शरद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...