प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- प्रतापगढ़। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रयागराज, जौनपुर, अमेठी, बस्ती सहित 31 जिलों में शिक्षामित्र से शिक्षक बने शिक्षकों का विकल्प पत्र भरवाकर जमा करने सम्बंधी आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन प्रतापगढ़ में अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है। समायोजित शिक्षकों ने बीएसए से उक्त आदेश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्र पुष्पाकर, यज्ञ देव यादव, रामआसरे, रंजना मिश्रा, अर्चना,नंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सगीर अहमद, गिरजाशंकर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...