अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। परिषदीय शिक्षकों के समायोजन से जुड़े मामले में हाईकोर्ट ने समायोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। नए विद्यालयों में कार्यरत जिन शिक्षकों ने समायोजन बचाने के लिए लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की थी,उच्च न्यायालय ने 14 नवंबर को हुई सुनवाई में उन्हें अंतरिम स्टे दे दिया है। जून 2025 में सचिव द्वारा शिक्षकों का समायोजन किया गया था। इसमें पहले चरण में जारी सूची में दो शिक्षकों वाले विद्यालयों के सीनियर शिक्षक को मानक के विपरीत सरप्लस घोषित कर दिया गया और उन्हें आवदेन न करने की स्थिति में दूरदराज स्कूलों में भेजने का भय दिखाकर स्वेच्छा से ट्रांसफर लेने को मजबूर किया गया था। शिक्षक नेता अनूप दुबे ने बताया कि कई स्कूलों के एकल होने की आपत्ति पर विभाग ने स्पष्ट किया था कि जहां शिक्षामित्र हैं वह पूर्ण एकल वि...